New Delhi: हैदराबाद में भारी बारिश से आई तबाही, दिवार गिरी, बच्चे समेत सात की मौत

New Delhi: हैदराबाद में भारी बारिश से आई तबाही, दिवार गिरी, बच्चे समेत सात की मौत

हैदराबाद में बारिश आसमान से आफत बनकर गिर रही है। हैदराबाद में मंगलवार शाम से ही आंधी और तेज बारिश हो रही है। मौसम में आए इस बदलाव के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। बारिश और आंधी के चलते कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हो गई है। कई जगहों पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

इसी बीच बुधवार को हैदराबाद में एक बड़ा हादसा भी हो गया है। हैदराबाद के बाचूपल्ली इलाके में भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन भवन की दीवार भरभरा कर गिर गई है। दिवार गिरने की घटना में एक बच्चे समेत कुल सात लोगों की मौत हुई है। बच्चे की उम्र चार वर्ष बताई गई है। घटना की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी है। 

जानकारी के मुताबिक बाचूपल्ली पुलिस का कहना है कि घटना मंगलवार रात की है और इसमें मारे गए लोग ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ के रहने वाले प्रवासी श्रमिक थे। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह खुदाई करने वाली मशीन की मदद से मलबे से उनके शव निकाले गए। हैदराबाद और तेलंगाना के अनेक हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर में कई जगहों पर जलभराव की वजह से यातायात अवरुद्ध रहा। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार आपदा राहत बल (डीआरएफ) के दलों को पानी निकालने और रास्तों पर गिरे हुए पेड़ों को हटाने के काम पर लगाया गया है।

सीएम ने दिए निर्देश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने स्थिति की समीक्षा भी की है। वो लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हुए है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए उन्होंने स्थिति की समीक्षा भी ली है। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों से पानी निकालने और बिजली आपूर्ति शुरू करने के लिए कदम उठाने को कहा है।

Leave a Reply

Required fields are marked *